•लखनऊ पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार, एक बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में।
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उत्तरी जोन अंतर्गत थाना जानकीपुरम क्षेत्र में हुई बलपूर्वक लूट की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया है। पुलिस ने लूट की गई स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद कर ली है। यह कार्रवाई क्राइम एवं सर्विलांस पूर्वी टीम और थाना जानकीपुरम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार दिनांक 25 नवंबर 2025 को संजीव कुमार निगम निवासी सेक्टर 6/865, थाना जानकीपुरम, लखनऊ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके भतीजे की स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UP32HP6300 को पता पूछने के बहाने रोका और मारपीट करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया तथा कार लेकर फरार हो गए।
इस सूचना पर थाना जानकीपुरम में मुकदमा संख्या 277/2025, धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक हेमेन्द्र सिंह को सौंपी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार प्रयास किए गए।
इसी क्रम में प्राप्त मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 13 दिसंबर 2025 को पुलिस ने कमलानगर छठामील क्रॉसिंग के पास से अभियुक्त अमन अवस्थी उर्फ पीयूष अवस्थी पुत्र रामलखन अवस्थी, उम्र करीब 26 वर्ष, निवासी थाना जानकीपुरम, लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ एक बाल अपचारी को भी पुलिस संरक्षण में लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली है। साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भारतीय न्याय संहिता की बढ़ोतरी की गई है और गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 309(6) व 317(2) बीएनएस के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगालने के लिए अन्य थानों और जनपदों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त अमन अवस्थी उर्फ पीयूष अवस्थी पेशे से साइबर कैफे संचालक बताया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना जानकीपुरम पुलिस टीम के साथ क्राइम और सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध इसी तरह सख्त और प्रभावी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
