👉 मा0 विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल्स प्रदान कर किया सम्मानित।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 विधायक खेल स्पर्धा का दो दिवसीय आयोजन विधानसभा मेहदावल अंतर्गत जगतगुरू शंकराचार्य इण्टर कालेज, मेंहदावल के प्रांगण में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मेंहदावल विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले 03 विकासखण्डों यथा-बेलहरकला, सांथा एवं मेंहदावल के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के पुरुष एवं महिला वर्ग में खिलाडियों की उपलब्धता के आधार पर 05 विधाओं यथा एथलेटिक्स, कबडडी, कुश्ती, वॉलीबाल, फुटबाल में किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रबन्धक, जगत गुरू शंकराचार्य इण्टर कालेज, मेंहदावल द्वारा फीता काट कर किया गया।
मा0 विधायक विधानसभा मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल्स प्रदान किया गया तथा अपने उद्बोधन में उन्होनें कहा गया कि “खेल केवल जीत हार का माध्यम नहीं है, यह अनुशासन, आत्म विश्वास, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का अद्भुत संगम है। खेल हमें सिखाते है कि हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उससे सिख लेकर और अधिक मेहनत करनी चाहिए। आज मैदान में उतरने वाला हर खिलाड़ी अपने आप में विजेता है, क्योकि उसने साहस, परिश्रम और समर्पण का मार्ग चुना है। युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है। जब हमारे युवा खेल के मैदान में पसीना बहाते है, तो देश का भविष्य मजबूत होता है। आज के खिलाड़ी कल देश, प्रदेश व जनपद का नाम रोशन करेगें, मुझे इस पर पूरा विश्वास है। मा0 विधायक जी ने सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया कि खेल भावना को सर्वोपरि रखें, नियमों का पालन करें और एक दूसरे का सम्मान करें।”
उक्त कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मेंहदावल, खण्ड विकास अधिकारी, मेंहदावल तथा मुकेश गुप्ता, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा श्रीमती आराधना द्विवेदी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।
मौके पर ब्लाक कमाण्डर गोरख प्रसाद, विकासखण्ड-बेलहरकला, कृष्ण गोपाल विकासखण्ड सांथा आदि उपस्थित रहे।
