सहारनपुर की उमा की सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. टैक्सी ड्राइवर बिलाल ने अपनी हिंदू प्रेमिका उमा की हत्या कर दी. हत्या का मकसद उमा से छुटकारा पाकर दूसरी लड़की से निकाह करना था. बिलाल ने हरियाणा के कलेसर नेशनल पार्क में उमा का सिर धड़ से अलग किया और बाद में उसकी निशानदेही पर सिर बरामद किया गया.
सहारनपुर की उमा (30) की सिर कटी लाश मिलने के मामले ने पूरे पश्चिमी यूपी को झकझोर दिया. रविवार को इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठा तो रिश्तों, धोखे और बेरहमी की खौफनाक परतें सामने आने लगीं. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि टैक्सी ड्राइवर बिलाल ने अपनी प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या की. हत्या के पीछे मकसद था- उमा से छुटकारा पाकर दूसरी लड़की से निकाह करना.
