के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। धनघटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खेल मैदान, ग्राम पंचायत सिरसी, विकासखंड हैसर बाजार में बुधवार को दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों द्वारा एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो, वेटलिफ्टिंग एवं बैडमिंटन की स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अमर राय, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी रामप्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उत्साहपूर्वक माननीय विधायक खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने पर आभार व्यक्त किया।
जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमर राय ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा “आज इस मैदान पर आप सभी का उत्साह देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। खेल केवल हार-जीत का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह हमें अनुशासन, धैर्य और टीम वर्क सिखाते हैं। जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए खेल भावना से बेहतर कोई गुरु नहीं है। मैदान में पसीना बहाने वाला हर खिलाड़ी विजेता है, क्योंकि उसने प्रयास करने का साहस दिखाया है। जीत हमें विनम्र बनाती है और हार हमें और बेहतर करने का संकल्प देती है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ।
इसके उपरांत श्री अमर राय द्वारा विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
