-जरूरतमंदों को अंगवस्त्र व ऊनी वस्त्र देकर किया सम्मान।
बस्ती। बुधवार को बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के बाबा रामदास माध्यमिक विद्यालय कैथवलिया लाला के परिसर में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पं. राम मिलन चतुर्वेदी को उनके पांचवी पुण्य तिथि पर उनके पुत्र राहुल चतुर्वेदी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में याद किया गया।
उपस्थित लोगों ने पं. राम मिलन चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही कांग्रेस कार्यालय के निर्माण में उनका विशेष योगदान रहा। उनकी निष्ठा कांग्रेस के प्रति समर्पित रही। वे सदैव याद किये जायेंगे।
इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यालय पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने पं. राम मिलन चतुर्वेदी को याद कर स्मृतियों को साझा किया। कहा कि वे कांग्रेस के मजबूत सिपाही थे।
कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ नर्वदेश्वर शुक्ल, डा. वाहिद अली सिद्दीकी, राम भवन शुक्ल, दिनेश पाल, गिरजेश पाल, लालजीत पहलवान, संदीप श्रीवास्तव, कुंवर बहादुर सिंह, मुन्ना पाण्डेय, दीन दयाल तिवारी, राजू गुप्ता, सुनील शुक्ल, आदि ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि पं. राम मिलन चतुर्वेदी निष्ठावान कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता थे। उनके बताये रास्ते पर चलकर कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
उनके पुत्र एवं विद्यालय प्रबंधक एवं कांग्रेस के जिला महासचिव राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि वे आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहे और घर पर भी उन्हें नेताजी कहकर ही बुलाया जाता था। उनकी स्मृतियां सदैव प्रेरणा देती रहेंगी। उनकी स्मृति में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं एवं जरूरतमंदों को अंगवस्त्र एवं ऊनी वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में असंख्य बल्लभ चौबे, चन्दन चतुर्वेदी, राजकुमार चौबे, पवन उपाध्याय, अरविन्द चौबे, मुन्ना चौबे, संत प्रसाद चौबे, संतराम, हृदयराम, राम बहोर चौधरी आदि ने पं. राम मिलन चतुर्वेदी के साथ बिताये क्षणों को याद करते हुये कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के निर्माण में उन्होने पूरी ताकत लगा दिया। वे हर क्षण कांग्रेस की मजबूती के साथ ही यथासंभव लोगों की सेवा में लगे रहे। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।
