•जिलाधिकारी के निर्देश पर सेमरियावां में उप कृषि निदेशक की कार्रवाई।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में सेमरियावा विकासखंड अंतर्गत डॉ0 राकेश कुमार सिंह उप कृषि निदेशक द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जमाल खाद भंडार फुटकर एवं थोक विक्रेता, नूरुल हसन खाद भंडार, अवसर बीज भंडार, अवन फर्टिलाइजर करही में यूरिया उर्वरक का उपलब्धता पाई गई एवं किसानों को उसका वितरण किया जाना सुनिश्चित किया गया।
आफताब खाद भंडार उसरा सहीद, जमील खाद भंडार, नूरगंज चौराहा करहीं, शाहआलम एजेंसी करहीं मौके पर विक्रय प्रतिष्ठान बंद पाए गए। निरीक्षण न होने की दशा में संबंधित को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा।
समस्त विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि यूरिया का विक्रय निर्धारित दर पर करें एवं किसी प्रकार की टैगिंग न की जाए, यदि क्षेत्र से किसने किसानों को समस्या या उनकी शिकायत पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
