गोरखपुर: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल संपत्ति की सुरक्षा, अवैध गतिविधियों पर रोक, यात्रियों की सुरक्षा तथा बचपन बचाओ अभियान के अंतर्गत मानव तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में पिछले दिनों 17 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 01025 में टिकट जांच निरीक्षक को लगभग 12 वर्षीय एक बालक लावारिस अवस्था में मिला। बालक को मऊ पोस्ट के माध्यम से रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन, मऊ को सुपुर्द किया गया।
वहीं, आरपीएफ प्रयागराज रामबाग द्वारा ज्ञानपुर रोड स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या–1 पर लगभग 27 वर्षीय एक महिला लावारिस हालत में मिली, जिसे उसके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त 16 दिसम्बर 2025 को आरपीएफ गोरखपुर ने गश्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या–2 से लगभग 12 वर्षीय एक बालक को लावारिस हालत में बरामद कर चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सौंपा।
यात्रियों के खोए सामान की बरामदगी के क्रम में 15 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 02563 में एक महिला यात्री का छूटा हुआ दो बैग, जिनमें कीमती आभूषण थे, बरामद किया गया। महिला यात्री के 17 दिसम्बर 2025 को गोरखपुर पोस्ट पर उपस्थित होने पर बैग उन्हें सुरक्षित लौटा दिए गए।
इसी तरह गाड़ी संख्या 22550 में यात्री का छूटा हुआ दो मोबाइल फोन आरपीएफ पोस्ट गोरखपुर द्वारा सुरक्षित रखे गए, जिन्हें 16 दिसम्बर 2025 को संबंधित यात्री को सुपुर्द कर दिया गया। रेलवे सुरक्षा बल की इन कार्रवाइयों से यात्रियों की सुरक्षा एवं विश्वास में निरंतर वृद्धि हो रही है।
