सुल्तानपुर। हलियापुर थानाक्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद में पति गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार रात पत्नी ने धारदार हथियार से पति पर हमला कर दिया, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
यह घटना शुक्रवार रात पूरे लाला मजरे डोभियारा गांव में हुई। गया प्रसाद (पुत्र संतराम चौहान) और उनकी पत्नी मीरा (पुत्री चैतराम) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जब गया प्रसाद खाना खाकर सो रहे थे, तभी मीरा ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले के बाद, मीरा अपने पति को गंभीर रूप से घायल छोड़कर घर के बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गई। बगल के कमरे में सो रहे उनके दो बच्चे, कविता (15 वर्ष) और बबीता (10 वर्ष), शोर सुनकर जागे और मदद के लिए चिल्लाने लगे। बच्चों का शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे।
पड़ोसियों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल गया प्रसाद को सौ शैय्या पिठला कुमारगंज, अयोध्या भिजवाया।
वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर दर्शन नगर, अयोध्या रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर से भी गया प्रसाद की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायल के भाई रामकुमार ने बताया कि जब परिजनों ने पत्नी मीरा को पकड़ने की कोशिश की, तो वह भागते समय गिरकर चोटिल हो गईं। उनका इलाज सौ शैय्या पिठला कुमारगंज में किया गया और बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद उनके मायके वाले उन्हें अयोध्या के कुचेरा बाजार के पास हल्ले गांव ले गए हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद में मारपीट हुई है। पति का इलाज लखनऊ में चल रहा है और पति की मां रामदुलारी ने इस संबंध में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही करेगी।
