-पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल।
अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली अंतर्गत महबूबगंज इलाके में सेना में भर्ती का झांसा देकर लगभग 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ितों की तहरीर पर इलाकाई पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दिया।
ठगी के शिकार हुए पीड़ित सुजानपुर शेरवाघाट निवासी बलरामसिंह पुत्र यज्ञशरण सिंह द्वारा दिये गए तहरीर में कहना है कि दिसंबर 2022 में गांव के ही रोहित यादव पुत्र दयाराज यादव मेरे घर आए और कहा कि मेरे बड़े भाई जनार्दन यादव सेना में बड़े अधिकारी हैं। मौके पर दानापुर में टेरिटोरियल आर्मी की खुली भर्ती चल रही है, आप अपने दोनों लड़कों को भर्ती करवा लीजिए। भर्ती में प्रत्येक अभ्यर्थी का 12 लाख लगेगा,आधा रकम अभी देना है और बाकी आधा रकम भर्ती होने के बाद दे दीजिएगा।
रोहित यादव ने अपने बड़े भाई जनार्दन यादव से फोन पर बात भी कराया। जनार्दन ने कहा पैसे की व्यवस्था करके रोहित को दे दो। मैं और मेरे मित्र संजय यादव निवासी बलिया मिलकर भर्ती करवा देंगे। उनके झांसे में आकर बलराम सिंह ने दिसंबर से लेकर फरवरी के बीच में ग्यारह लाख चौसठ हजार फोन पे के माध्यम से और तीन लाख पच्चास हजार नगद रोहित को देते हुए भर्ती के लिए जरूरी अभिलेख भी दे दिया । इसके बाद पीड़ित के दोनों लड़के शिवप्रसाद सिंह और उमेश सिंह के नाम भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड भी आ गया। दोनों को दानापुर बिहार ले जाया गया, जहां उनकी फिजिकल, मेडिकल और लिखित परीक्षा एक ऑफिस में कराई गई और कहा गया कि तुम लोगों के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई है।
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट की सूची में भी दोनों लड़कों का नाम आ गया, किंतु काफी इंतजार के बाद जब जॉइनिंग लेटर नहीं आया तो बलराम सिंह अपने पैसे वापस मांगने लगे। इस पर रोहित यादव ने भद्दी- भद्दी गाली दी और मारपीट पर आमादा हो गया। इसी तरह ईसापुर निवासी अनिल से 8.50 लाख और राममुहूर्त निवासी भैरीपुर से 7 लाख भर्ती के नाम पर ठगे गए हैं ।
अनिल ने बताया कि कोतवाली गोसाईगंज में तहरीर दी है, अभी केस दर्ज नही हुआ है। सूत्रों की माने तो इस तरह इलाके में भर्ती के नाम पर और भी लोग ठगी का शिकार हुए हैं। पुलिस निष्पक्षता से जांच करें तो करोड़ों की ठगी का मामला उजागर होगा।
एसओ शारदेन्दु दुबे के मुताबिक पीडित बलराम सिंह की तहरीर पर रोहित यादव पुत्र दयाराज यादव , जनार्दन यादव पुत्र दयाराज यादव निवासी शेरवा घाट राहुल यादव, संजय यादव निवासी बलिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुछ और पीड़ितों की भी तहरीर मिली है, उनका भी केस दर्ज होगा।
