क्राइम न्यूज़: स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश को अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने जनपद हापुड़ में कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में संलिप्त गिरोह के चार सदस्यों को 02 कुंतल 24 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजा की बड़ी खेप उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भेजी जा रही है। इस पर एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ द्वारा हापुड़-किठौर रोड पर स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान दो संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई। मौके से चार अभियुक्तों—अनुज (मेरठ), अमजद (मेरठ), राहुल कुमार (मेरठ) और खुशनुद खान (शामली)—को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि बरामद गांजा उड़ीसा से 4,000 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा गया था, जिसे उत्तर प्रदेश में 8 से 10 हजार रुपये प्रति किलो के भाव से बेचने की योजना थी। अभियुक्तों के अनुसार यह तस्करी एक संगठित नेटवर्क के तहत की जा रही थी, जिसमें पहले भी कई बार गांजे की खेप भेजी जा चुकी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो कारें, चार मोबाइल फोन और भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया है। मामले में थाना कोतवाली हापुड़ देहात में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ का कहना है कि नशे के कारोबार से जुड़े नेटवर्क पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
