बस्ती। जीआरपी ने बस्ती रेलवे स्टेशन पर बिहार के एक यात्री के पास 96 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जीआरपी के अनुसार प्लेटफार्म नंबर दो पर हेड कांस्टेबल शिवाजी यादव, राकेश व नरसिंह यादव की टीम गश्त कर रही थी।
इसी बीच एक 28 वर्षीय संदिग्ध युवक के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 96 शीशी अंग्रेजी शराब मिल गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोशन कुमार पुत्र पीतांबर मुखिया, निवासी घिवाही, पोस्ट परसा, थाना शिवाजी नगर जिला समस्तीपुर, बिहार बताया।
बताया कि वह अपना खर्चा चलाने के लिए ट्रेनों के माध्यम से बिहार राज्य में शराब बेचता है और जो पैसा मिलता है उसी से वह अपना खर्चा चलाता है। जीआरपी ने उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किया है।
