बस्ती। गांधी जयंती के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण शिशु शिक्षा समिति, गोरक्ष प्रांत के अंतर्गत आने वाले बलिया संभाग के संभाग निरीक्षक श्री कन्हैया चौबे ने किया। उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और देश की आजादी के आंदोलन में उनके योगदान की चर्चा की।
यह जानकारी देते हुए सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह ने बताया कि इस समय सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला एवं संस्कृति महोत्सव चल रहा है, जिसमें प्रांत के अनेक विद्यालयों के लगभग 950 छात्र – छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। इनके साथ लगभग 100 संरक्षक आचार्य-आचार्या भी मेले में आए हुए हैं। साथ ही विद्या भारती के अनेक अधिकारी भी कार्यक्रम में अतीत के रूप में आए हुए हैं।इन सभी लोगों ने ध्वजारोहण में प्रतिभाग किया।