बस्ती। शुक्रवार को सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की ओर से जमाअत-ए- इस्लामी हिन्द कार्यालय रहमतगंज में 100 से अधिक जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया गया।
जमाते इस्लामी के प्रवक्ता अबरारूल हक ने बताया कि सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर का उद्देश्य समाज से गरीबी, कुपोषण को दूर करने के साथ ही समाज के सभी वर्गो में आपसी भाई चारा को मजबूती देना है।
कम्बल का वितरण समाज के सभी वर्गो में उनकी जरूरतों को देखते हुये किया जा रहा है।कम्बल का वितरण में मुख्य रूप से डा. इम्तियाज अहमद खान, डा. उबैदुल्लाह, आर.के. गौतम, दिनेश कुमार चौधरी, अब्दुल हादी खान, कमर अली आदि ने योगदान दिया।
—————
