•माघ मेले में इन्फ्लुएंसरों पर पुलिस का एक्शन, फॉलोअर्स बढ़ाने का खेल।
प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस ने दो इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि माघ मेले की भ्रामक, फर्जी, आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल माहौल खराब करने की कोशिश की। उन्होंने खुद ही स्क्रिप्ट तैयार कर साधु संतों को बदनाम किया। गायत्री मंत्र पढ़ने को बोलना, फिर भागते हुए वीडियो तैयार कर उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फॉलोअर्स बढ़ाना उनकी स्क्रिप्ट का हिस्सा थे।
प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग माघ मेला-2026 जैसे अत्यंत पवित्र, धार्मिक एवं राष्ट्रीय महत्व को सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहे हैं। जांच के बाद पुलिस ने प्रदीप साहू पुत्र सुरेश चंद्र साहू निवासी ग्राम तिलोखरा सिकन्दरा थाना बहरिया प्रयागराज और चंदन कुमार पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम मुरौत थाना किशनपुर रतवारा जिला मधेपुरा बिहार को गिरफ्तार किया है। साइबर थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल – @mrpraadeep पर सुनियोजित ढंग से साधु संतों को बदनाम करने के दुराशय से वीडियो बनाकर व्यूज बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। जांच से पता चला कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल के यूजर प्रदीप साहू और चंदन कुमार की है।
दोनों ने सुनियोजित ढंग से प्लान करके वीडियो बनाया जिसमे प्रदीप ने चंदन को सारी स्क्रिप्ट बताई कि उसे लोगों को टीका लगाना है और प्रदीप पूछेगा गायत्री मन्त्र बताओ तो बताना नहीं है और आधार कार्ड मांगने पर देना नहीं और भागने लगना.. फिर ये सब घटना को देना नहीं और भागने लगना.. फिर ये सब घटना को अपने वीडियो मे दिखा कर सभी माघ मेला मे आये संतो को बदनाम कर लोगों और समाज के अंदर संतों और श्रद्धांलुओं के प्रति गलत संदेश जा सके और संतो को बदनाम कर सके।
प्रदीप की बताई स्क्रिप्ट के अनुसार चंदन ने वैसा ही किया और प्रदीप ने वीडियो बना कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाल के 6M+ व्यूज 1 दिन मे प्राप्त किया। इससे उसने अपने को फेमस करना चाहा और उसको माघ मेला संबंधित टेंट/होटल / कॉटेज या अन्य विज्ञापन अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर करने को मिले जिससे वो पैसा कमा सके। व्यूज / फॉलोअर ज्यादा होने से ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन प्राप्त कर अकाउंट से पैसा कमाया जा सकें।
