बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराध, महिला सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा, स्वावलंबन तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।




इस अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं व बालिकाओं को महिला अपराधों, विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार के अपराध के विरुद्ध बिना भय के अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
थाना लालगंज की मिशन शक्ति टीम ने ग्राम हथियांव कला, थाना परसरामपुर की टीम ने ग्राम गौरा पांडे, महिला थाना की टीम ने ग्राम मंझरिया रंजीत, थाना गौर की टीम ने ग्राम माझामानपुर, थाना वाल्टरगंज की टीम ने ग्राम ओसापुर, थाना पुरानी बस्ती की टीम ने ग्राम अमौली तथा थाना छावनी की टीम ने ग्राम लोनियापार में बहू-बेटी सम्मेलन आयोजित किया।
कार्यक्रमों के दौरान मिशन शक्ति टीमों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को पंपलेट वितरित कर उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों एवं आपात स्थिति में सहायता प्राप्त करने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस ने महिलाओं से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और समाज में अन्य महिलाओं को भी सुरक्षा व सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करें।
