अतरौलिया(आजमगढ़ )। अमर शहीद राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में अब बुजुर्ग एवं दिव्यांग मरीजों को खून की जांच के लिए सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार सिन्हा की पहल पर ब्लड सैंपलिंग की सुविधा को भूतल पर स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके लिए विशेष ब्लड सैंपल वार्ड तैयार किया गया, जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर अभय राज पांडे एवं स्वास्थ्य अधीक्षक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
अब बुजुर्गों और दिव्यांग मरीजों को खून जांच कराने और रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए प्रथम तल पर स्थित लैब तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। भूतल पर ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करा दी गई हैं, जिससे मरीजों को सुविधा और सुलभता मिलेगी।
स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर इस सुविधा की शुरुआत की गई है। पहले ब्लड कलेक्शन सेंटर प्रथम तल पर होने के कारण बुजुर्ग एवं दिव्यांग मरीजों को काफी असुविधा होती थी। मरीजों की मांग को देखते हुए उनके लिए अलग से भूतल पर ब्लड सैंपल वार्ड बनाया गया है, जहां जांच और रिपोर्ट दोनों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में पैथोलॉजी डॉक्टर का पद रिक्त है, लेकिन सभी आवश्यक जांचें अत्याधुनिक एनालाइजर मशीनों के माध्यम से की जा रही हैं और ये सेवाएं पूर्णतया निशुल्क हैं। कुछ विशेष जांचों के लिए मरीजों को आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय भेजा जाता है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया गया है और जल्द ही पैथोलॉजी डॉक्टर की उपलब्धता की उम्मीद है। स्वास्थ्य अधीक्षक ने यह भी बताया कि अस्पताल में प्राइवेट वार्ड को चालू करने की दिशा में प्रयास जारी हैं, जिसे शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा, जिससे मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर अस्पताल के सभी चिकित्सक, स्टाफ नर्स, कर्मचारी एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
