बस्ती। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सचिन श्रीवास्तव सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए। गुरुवार को अटल बिहारी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व पार्टी के चीफ कोऑर्डिनेटर बलिराम ने डॉ. सचिन श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बसपा की सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बलिराम ने कहा कि संगठन की मजबूती के उद्देश्य से डॉ. सचिन श्रीवास्तव को पार्टी से जोड़ा गया है। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन के लिए एकजुट होकर अभी से ही बूथ स्तर की तैयारियां तेज करें।
वहीं डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम में डॉ. ध्रुव, अभिनव सिंह, भास्कर पांडे, राज श्रीवास्तव, इंजीनियर राजेश प्रताप सिंह, विकास कुमार, प्रदुन सिंह, अंजनी पांडे, प्रिंस अमन, ओम सिंह, सुभाष यादव, सुनील पांडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
