बस्ती। रानीपुर बेलाड़ी गांव स्थित एक गोशाला में गोवंशों की मौत का मामला गंभीर होता जा रहा है। सोमवार को दो और गायों की मौत के बाद मृत गोवंशों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जबकि कई अन्य गायों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) अरुण गुप्ता की देखरेख में सोमवार को मृत दो गायों का पोस्टमार्टम कराया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दोनों गायों के मस्तिष्क में रक्तस्राव पाया गया है। इससे पहले मृत अन्य गोवंशों के पोस्टमार्टम में भी इसी तरह के लक्षण सामने आ चुके हैं। मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए रक्त सहित अन्य नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
सीवीओ अरुण गुप्ता ने एहतियातन कार्रवाई करते हुए बताया कि गोवंशों के उपचार में उपयोग की गई दो दवाओं—अलबेंडाजोल और अबामेसिटिन—के प्रयोग पर पूरे जिले में तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह गोशाला पूर्व विधायक दिवंगत राना कृष्ण किंकर सिंह की है, जहां कुल 16 गायें थीं। जानकारी के अनुसार एक गाय के बीमार होने पर पशु चिकित्सक को सूचना दी गई थी, लेकिन चिकित्सक स्वयं मौके पर नहीं पहुंचे और फार्मासिस्ट प्रमोद के माध्यम से दवाएं भिजवा दी गईं। दवाएं दिए जाने के बाद शनिवार से गोवंशों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया।
इस मामले में पूर्व विधायक की पत्नी विद्या सिंह की तहरीर पर पशु चिकित्सक अजय वरुण और फार्मासिस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं पशुपालन विभाग भी पूरे प्रकरण की विभागीय जांच में जुटा हुआ है।
