बस्ती। शहर स्थित शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की रानी लक्ष्मीबाई व नेताजी सुभाष चंद्र बोस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. संजय सिंह ने सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता ही व्यक्ति के जीवन को बचाने और उसमें उत्साह भरने का कार्य करती है। स्वयंसेवक व सेविकाओं को बताया गया कि जीवन अनमोल है और इसे बचाए रखने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी और उनका पालन करने की आदत डालनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. त्रिलोकी नाथ ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. दिनेश कुमार ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मुख्य नियंता डॉ. शिवेंद्र मोहन पांडेय, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. संजय गौतम. डॉ. सिद्धार्थ सागर, डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ. विजय कुमार सिंह व डॉ. सिद्धार्थ पांडेय समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व एनएसएस के प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
