•तीन लाख कैश जले, भोर में हुई, घटना साजिश की जताई आशंका।
प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर छह स्थित स्थित श्री परांकुश वैष्णव सेवा आश्रम के शिविर में बुधवार को आग लग गई। आग लगते ही शिविर में अफरा-तफरी मच गई।
घटना के समय शिविर में मौजूद सभी लोग सो रहे थे। अचानक उठी आग की लपटों को देख लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आग से राशन, कपड़े और 3 लाख रुपए नकदी जल गए।
माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर-6 स्थित श्री परांकुश वैष्णव सेवा आश्रम के शिविर में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगते ही शिविर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय शिविर में मौजूद सभी लोग सो रहे थे। अचानक उठी आग की लपटों को देख लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक शिविर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
शिविर के संचालक राघवेंद्र आचार्य ने बताया कि आग लगने की इस घटना में शिविर में रखा पूरा राशन, कपड़े और करीब 3 लाख रुपये नकद जलकर नष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना भोर करीब 4 बजे हुई, जब सभी लोग गहरी नींद में थे। आग इतनी तेजी से फैली कि महज 5 मिनट के भीतर शिविर के सभी टेंट आग की चपेट में आ गए।
यह शिविर सेक्टर-6 के तुलसी मार्ग पर रामानुज चौराहे के पास स्थित है और परमहंस स्वामी राजेंद्र सुरी सेवा संस्थान से संबंधित है। आग की लपटें उठती देख आसपास के श्रद्धालुओं में भी दहशत फैल गई।
शिविर संचालक राघवेंद्र आचार्य ने जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा) के रहने वाले हैं और उनका एक आश्रम लक्ष्मी नारायण मंदिर, बिहार में भी स्थित है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों से विवाद चल रहा है, आशंका है कि उसी विवाद के चलते शिविर में आग लगाई गई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आग लगने के कारणों की जांच के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।
