रिपोर्ट: पवन कुमार रस्तोगी।
प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) कला विषय की आगामी भर्ती विज्ञापन–2026 में प्राविधिक कला को सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का संघर्ष लगातार जारी है। इसी क्रम में आज बृहस्पतिवार को उ०प्र० शिक्षा निदेशालय के अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान नई नियमावली में प्राविधिक कला विषय को टीजीटी कला से बाहर कर दिया गया है, जिससे प्रदेश भर के एक लाख से अधिक प्राविधिक कला के छात्र-छात्राएं प्रभावित हो रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले 9 जनवरी 2026 को भी अभ्यर्थियों ने प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। उस दौरान आयोग अध्यक्ष प्रशांत कुमार को संबोधित ज्ञापन उप सचिव एवं पीआरओ संजय सिंह को सौंपा गया था।
ज्ञापन सौंपने हुए अभ्यर्थियों ने मांग की कि आयोग शासन को पत्र भेजकर नियमावली में संशोधन कराए, ताकि प्राविधिक कला विषय को टीजीटी भर्ती में शामिल किया जा सके।
प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट कहा कि यदि समय रहते नियमावली में संशोधन नहीं किया गया तो बड़ी संख्या में योग्य अभ्यर्थी रोजगार से वंचित रह जाएंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में अमित पाण्डेय, प्रीतम सिंह, अखिलेश वर्मा, बृजेश सिंह, आलोक सिंह, विशाल सिंह, कीर्ति यादव, रजनी मिश्रा, अंजू लता, पूजा सिंह, शशि यादव, अनीता, अमरजीत यादव, नीरज मिश्रा, बृजेश, अंशुमान सिंह, प्रवीण सिंह, रोहित आदि शामिल रहे।
