नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन यह राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। अगर आप गर्म कपड़े समेटने की सोच रहे हैं, तो अभी रुक जाना ही बेहतर होगा। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी और उससे जुड़े मौसमीय सिस्टम के चलते एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है।
मौसम विभाग के अनुसार, पहला पश्चिमी विक्षोभ 23 जनवरी को सक्रिय होगा, जबकि दूसरे पश्चिमी विक्षोभ का असर 26 से 28 जनवरी के बीच देखने को मिलेगा। इसके चलते उत्तर भारत में बारिश, तेज हवाओं और कड़ाके की ठंड का दौर लौट सकता है।
आज शुक्रवार से बदलेगा मौसम का मिजाज
आईएमडी ने बताया कि रात पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा, जिसका असर शुक्रवार को साफ तौर पर नजर आएगा। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश के साथ ठंड का असर बढ़ेगा। पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक मौसम अस्थिर बना रहेगा।
पहाड़ों में भारी बर्फबारी की चेतावनी
पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी की रात तक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। कई स्थानों पर बारिश और बर्फ के कारण तापमान तेजी से गिरेगा। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मैदानी इलाकों में बारिश और तेज हवाएं
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में आज रात से शुक्रवार तक मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। सुबह और शाम के समय तेज हवाओं के कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
