
बस्ती। फोरलेन पर डायवर्जन का झंझट खत्म होने वाला नहीं है। अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए दो दिन बाद फिर से डायवर्जन किया जाएगा। इसका खाका तैयार हो गया है। 14 नवंबर को शाम छह से 15 नवंबर रात 11 बजे तक अयोध्या की तरफ वाहन नहीं जाने पाएंगे। इस दौरान पहले बड़े वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। भीड़ बढ़ने पर सभी तरह के वाहन रोक दिए जाएंगे।
अयोध्या पुलिस प्रशासन ने बस्ती सहित आसपास के सभी जिलों से इसके लिए सहयोग मांगा है।अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि डायवर्जन प्लान फाइनल कर दिया गया है। इस दौरान लखनऊ से बस्ती, गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को बाराबंकी से ही रोककर जरवलरोड, कर्नेलगंज, गोंडा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए गंतव्य को डायवर्ट कर दिया जाएगा।
अयोध्या से बस्ती, गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहन अयोध्या से कटरा, लकड़मंडी, नवाबगंज, गोंडा, डुमरियागंज होते हुए डायवर्ट कर दिया जाएगा। गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट कर मेंहदावल रोड होते हुए बांसी, डुमरियागंज, उतरौला होकर आगे निकाला जाएगा।
इसी तरह बस्ती से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन बड़ेबन ओवरब्रिज से डायवर्ट कर ओवरब्रिज के नीचे से मनौरी-डुमरियागंज के रास्ते आगे भेजा जाएगा। जबकि आंबेडकरनगर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहन कलवारी चौराहे से गायघाट, कुदरहा, लालगंज होते हुए जनपद संतकबीरनगर के लिए डायवर्ट किया जाएगा।