लखनऊ। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के अहमदगंज निवासी एक युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार आज दोपहर करीब 12 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक हिमांशु शर्मा, पिता अजय पाल शर्मा, उम्र लगभग 20 वर्ष, पेशे से डिलीवरी बॉय था। परिजनों के अनुसार 23 जनवरी 2026 को किसी पारिवारिक विवाद के चलते उसे डांट-फटकार लगाई गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से क्षुब्ध होकर घर से चला गया था और फैजुल्लागंज क्षेत्र स्थित एक होटल में पिछले करीब दो दिनों से ठहरा हुआ था।
बीती रात हिमांशु ने किसी अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी मिलते ही परिजन और मित्र उसे तत्काल उपचार के लिए ट्रामा सेंटर, थाना चौक लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान आज तड़के लगभग 3 बजे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन हैं।
ट्रामा सेंटर स्थित पुलिस चौकी द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रकरण में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।
