केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। आज सोमवार को जनपद में 77वां गणतंत्र दिवस नगर सहकारी बैंक खलीलाबाद के मुख्य कार्यालय परिसर में पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया।

इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री इंद्रजीत मिश्र द्वारा प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान हुआ और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में नगर सहकारी बैंक खलीलाबाद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस मौके पर बैंक के सचिव राजेश प्रकाश मिश्रा, शाखा प्रबंधक ज्ञानेंद्र मिश्रा, रत्नाकर तिवारी, अजीत सिंह, नरेश, नरेंद्र शंकर, अनिल कुमार, अमरनाथ, उदयनाथ, सच्चिदानंद, बृजेश मिश्रा, रणधीर, शतभूषण पांडे, जमुना प्रसाद, सरवन कुमार, बृजभूषण, आशीष सिंह, विजय शंकर पाठक सहित बैंक के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बैंक परिवार की सक्रिय भूमिका रही और पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल बना रहा।
