बस्ती। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को रिज़र्व पुलिस लाइन बस्ती के परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त बस्ती मंडल श्री अखिलेश सिंह द्वारा परेड की सलामी लेकर किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र श्री संजीव त्यागी, जिलाधिकारी बस्ती एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन उपस्थित रहे।
सलामी के उपरांत मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ हर्ष फायरिंग की गई और इसके बाद परेड मंच के समक्ष से गुजरी, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि ने ली। परेड के दौरान उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गूंज के साथ जवानों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि द्वारा परेड को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई तथा अपने संबोधन में देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा पर बल दिया गया। इस अवसर पर जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र एवं प्रशंसा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं पुलिस बल के सदस्यों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, स्किट सहित अनेक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्होंने दर्शकों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार किया। परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराधों से बचाव, फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, ओटीपी साझा न करने, मजबूत पासवर्ड, दो-कारक प्रमाणीकरण (2FA) एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही युवाओं एवं स्कूली बच्चों को साइबर बुलिंग और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गई।
इसके अलावा यातायात नियमों के पालन पर विशेष जोर देते हुए हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, नशे में वाहन न चलाना, ओवर स्पीडिंग से बचाव, ट्रैफिक नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, सशक्तिकरण, आत्मरक्षा, कानूनी अधिकारों एवं हेल्पलाइन नंबर 1090, 181 व 112 की जानकारी प्रदान की गई।
तदोपरांत 12 विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लिटिल फ्लावर स्कूल ने प्रथम, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज ने द्वितीय तथा सेंट बेसिल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करते हुए भव्य कार्यक्रम का समापन किया गया।
देखें फोटोज़:-



















