संत कबीर नगर। अंबा केपीएस बीपी कॉलेज ऑफ एजुकेशनल हरिहरपुर, कालिदास प्रसाद साधु शरण पांडे इंटर कॉलेज हरिहरपुर एवं केपीएस इंटर कॉलेज हरिहरपुर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के साथ मनाया गया।



इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक परमात्मा पांडे, अष्टभुजा पांडे तथा केपीएस इंटर कॉलेज हरिहरपुर के प्रबंध निदेशक अमरेंद्र कुमार पांडे द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक डॉ. अमरेंद्र भूषण पांडे ने कहा कि यह तिरंगा हजारों रणबांकुरों के बलिदान का प्रतीक है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर सच्चे भारतीय के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।
डॉ. पांडे ने छात्र–छात्राओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित, राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रभक्ति की भावना को आत्मसात कर देश के नव निर्माण में सक्रिय योगदान दें, तभी भारत विश्व में अग्रणी स्थान प्राप्त कर सकेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. अमरेंद्र भूषण पांडे, प्रबंधन सदस्य नितेश, हर्षिता पांडे, प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, राम भागवत यादव, मोहन कुमार, वरिष्ठ शिक्षक योगेंद्र यादव, उत्कर्ष राय, अभिनव रंजन तिवारी, नागेंद्र कुमार, अंकित श्रीवास्तव, राहुल राय, अंकित पांडे, विनीता यादव, सौम्या यादव, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, अनीशा राय, मुस्कान मद्धेशिया, निक्की गुप्ता, मुस्कान गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।
