जौनपुर। जिले में यूजीसी रिफॉर्म को लेकर मंगलवार को सवर्ण आर्मी के बैनर तले सवर्ण समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। वहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने इसे “काला कानून” बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि यह कानून सवर्ण समाज के हितों के खिलाफ है और यदि सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में बडा आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने की स्थिति में वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका राजनीतिक खामियाजा भुगतना पडेगा।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह ने सरकार और सवर्ण समाज के नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो नेता इस कथित काले कानून का विरोध नहीं कर रहे हैं, उनका समाज में कोई स्थान नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे नेताओं को भविष्य में वोट मांगने आने पर कडा विरोध झेलना पडेगा। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी को लेकर माहौल तनावपूर्ण रहा।
