
प्रयागराज। यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। भारी संख्या में छात्रों की मौजूदगी के कारण प्रशासन के हाथ पैर फूले। यूपीपीएससी की ओर से प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।इसको देखते हुए सोमवार को सुबह से ही भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। आयोग की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई है और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

अभ्यर्थी आयोग के गेट के पास जाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके दौरान पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए अभ्यर्थियों को खदेड़ा। इससे छात्रों की भीड़ में भगदड़ मच गई। पूरे जिले की फोर्स को मौके पर बुला ली गई है।

बता दें कि प्रतियोगी छात्रों द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर ‘हैशटैग यूपीपीएससी आरओ/एआरओ वन शिफ्ट’ नाम से चलाए गए अभियान को 2.40 लाख अभ्यर्थियों ने अपना समर्थन दिया। हालांकि, इतने व्यापक विरोध के बावजूद भी आयोग ने शाम को दोनों ही परीक्षाएं दो दिन कराए जाने का निर्णय ले लिया। इसके बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है।