बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सोनूपार के ग्राम प्रधान सुनील पाण्डेय द्वारा ग्राम पंचायत के जरूरतमंदों में कम्बल, फल और मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में सदर ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, राजकुमार शुक्ला, अजय मिश्रा, डब्लू, अजय शुक्ला, हरकेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और ग्राम प्रधान सुनील पाण्डेय के सुपुत्र शिखर को उनके जन्मोत्सव पर शुभकामना दिया। सुनील पाण्डेय ने कहा कि जन्मदिन जैसे अवसरों पर जरूरतमंदों की सेवा करना सच्चा उत्सव है।
