रायबरेली। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जहांगीराबाद गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। भोलेनाथ मंदिर के पुजारी ने अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद गांव निवासी करुणा शंकर पांडेय 68 वर्ष पुत्र बृज भूषण पांडेय ने मंगलवार तड़के करीब 4 बजे मंदिर के सामने अपनी लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, जहां पुजारी का शव जमीन पर पड़ा मिला।
ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, करुणा शंकर पांडेय लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे और उनका इलाज कई वर्षों से चल रहा था। बीमारी से मानसिक रूप से परेशान होने के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया, ऐसा परिजनों ने बताया।
मृतक अपने पीछे पत्नी मुन्नी देवी, एक पुत्र धीरज पांडेय और दो पुत्रियां अन्नू पांडेय व भारती पांडेय को छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया है।
वहीं संबंध में डलमऊ कोतवाली प्रभारी राघवन सिंह ने बताया कि पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच पड़ताल की जा रही है।
