•77वें गणतंत्र दिवस पर गोरखपुर में महाप्रबंधक ने फहराया तिरंगा।
•रेल संरक्षा, अधोसंरचना और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार
•कर्मचारियों की पदोन्नति, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर
गोरखपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री उदय बोरवणकर ने सोमवार को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, भारत स्काउट एवं गाइड तथा रेलवे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली।


महाप्रबंधक ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यबोध की प्रेरणा देता है। उन्होंने भारतीय रेलवे के समर्पित कर्मचारियों को नमन करते हुए कहा कि उनके अथक परिश्रम से रेल सेवाएं निरंतर सुचारु बनी हुई हैं।
श्री बोरवणकर ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर, वाराणसी और लखनऊ मंडलों के 505 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वर्ष 2025 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन किया गया, जबकि कई अन्य स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूर्ण हो चुका है। बनारस स्टेशन से चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात भी दी गई।
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे पर 64 किमी दोहरीकरण एवं तीसरी लाइन का कार्य पूरा हुआ है तथा बहराइच–नेपालगंज रोड खंड का आमान परिवर्तन कर रेलवे को पूर्ण रूप से बड़ी लाइन में परिवर्तित कर दिया गया है। रेलपथ की गति 110 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाई गई है और 130 किमी प्रति घंटा की दिशा में कार्य प्रगति पर है।


यात्री सुविधाओं के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि 107 स्टेशनों पर 211 एटीवीएम स्थापित किए गए हैं, 10 स्टेशनों पर दिव्यांगजन सुविधाएं बढ़ाई गई हैं और 12 नई ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू किया गया है। सुरक्षा के लिए समपार फाटकों का उन्मूलन, आरओबी और एलएचएस निर्माण तथा ट्रैक फेंसिंग का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
कर्मचारी कल्याण की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि हाल के महीनों में 1,214 पदोन्नतियां, 129 अनुकंपा नियुक्तियां तथा हजारों कर्मचारियों को एमएसीपी और पदोन्नति का लाभ दिया गया। पेंशन अदालतों और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियानों से पेंशनरों को भी राहत मिली है।
महाप्रबंधक ने कहा कि लखनऊ सिटी स्टेशन का संचालन पूरी तरह महिला कर्मियों द्वारा किया जा रहा है, जो महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है। स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत हजारों कर्मचारियों का परीक्षण, नए चिकित्सकों की नियुक्ति और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
खेल उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों और कोचों ने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर संगठन का नाम रोशन किया है।
समारोह के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा आरपीएफ द्वारा डॉग शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए रेल संरक्षा, यात्री संतुष्टि और समयबद्ध परियोजना पूर्णता पर निरंतर ध्यान देने की अपील की।
