आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र के खदेरू पट्टी गांव निवासी अमर प्रताप सिंह आईटीबीपी की गलवान घाटी में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी, जिनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
इसी क्रम में विगत दिवस उनके आवास पर तेरहवीं कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे क्षेत्र से लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि” आज हम खदेरू पट्टी की इस ग्राम सभा में आए हैं और ऐसे माँ भारती के सपूत को आज हम सब श्रद्धांजलि दे रहे हैं। हमारे क्षेत्र का होनहार बालक, जिसका नाम अमर प्रताप और आईटीबीपी में इंस्पेक्टर रैंक पर पोस्ट थे।
गलवान घाटी में 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन वीर सपूत ने शहादत दी। हम सब क्षेत्रवासी बहुत ही मर्माहत हैं और आईटीबीपी में इंस्पेक्टर रैंक होते हुए भी उनका व्यवहार, उनका संस्कार और जो भी कहा जाए कम है। क्षेत्र में हर समाज के लोग, हर वर्ग के लोग, बहुत ही सबके दुलारे थे।”मैं परिवार को, ये दो बेटे हैं उनके, पिताजी हैं, सारा परिवार को मैं इस दुख की घड़ी में ईश्वर सहनशक्ति दे।
“जो भी बन पड़ेगा इस परिवार के लिए और इस माँ भारती के लाल वीर सपूत को, माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से मिलकर के जितना भी सहयोग हो पाएगा मैं करूँगा।
बाबा प्रथम देव के महंत ने कहा की “सच तो यह है कि यह घटना इस क्षेत्र की सबसे बड़ी दुखद घटना है। इससे पूरा क्षेत्र पीड़ित है। परिवार की क्या दशा होगी, यह तो भगवान ही जानें। सबसे पहले तो हम उस परिवार के लिए प्रभु से बार-बार वंदना करेंगे कि उन्हें इस अपार दुःख और संवेदना को सहने के लिए असीम साहस प्रदान करें।
कहीं न कहीं यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा प्रमाद (अभिमान) भी है कि हमारे क्षेत्र का यह बालक देश की आन-बान और शान को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। हमारे गुरुकुल के बच्चे भी इसी संवेदना का एक अंग बनकर यहाँ आए थे। हम उस पुण्य आत्मा के लिए प्रभु से परम शांति की प्रार्थना करते हैं और उनके माता-पिता व परिवार को इस दुःख की पीड़ा सहने की शक्ति देने की कामना करते हैं।”
श्रद्धांजलि देने वाले में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह ,अखंड प्रताप सिंह ,राणा प्रताप सिंह ,सोनू सिंह प्रधान, राजेंद्र सिंह, बालमुकुंद सिंह ,जंग बहादुर सिंह, वीरेंद्र तिवारी प्रधान, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, अंकित गुप्ता, इत्यादि उपस्थित रहे।
