👉 मतदाता सूची परिष्करण, नए नाम जोड़ने व नो मैपिंग डाटा की सुनवाई कार्यों का लिया जायजा।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) अभियान के तहत आलेख्य के प्रकाशन के बाद छूटे हुए एवं पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मतदाता सूची को परिष्कृत बनाए जाने की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न विकासखंडों पर हो रहे फीडिंग कार्य व नो मैपिंग डाटा (नोटिस) की सुनवाई आदि की प्रगति व गुणवत्ता का निरिक्षण किया जा रहा है।




इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा बघौली ब्लाक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ब्लाक कार्यलय में तीनों स्थानों पर कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे फीडिंग कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया गया कि संपूर्ण प्रक्रिया में गुणवत्ता व यथार्थता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 में नो मैपिंग डाटा (नोटिस) की सुनवाई स्थल बघौली का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति व गुणवत्ता आदि से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
