जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रो. राजेंद्र सिंह भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान द्वारा प्रो. राजेंद्र सिंह ‘रज्जू भैया’ की जन्म जयंती पर स्मृति व्याख्यान एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने कहा कि रज्जू भैया सरलता, सहजता और आत्मीयता के प्रतीक थे।
उन्होंने रज्जू भैया के जीवन के संस्मरण साझा करते हुए बताया कि प्रयागराज विश्वविद्यालय में भौतिकी विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष रहने के बाद 1966 में उन्होंने पद त्यागकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन प्रचारक के रूप में राष्ट्रसेवा को समर्पित कर दिया। 1994 में वे संघ के चौथे सरसंघचालक बने।
प्रो. यादव ने बताया कि उनकी स्मृति में 2018 में इस संस्थान की स्थापना उनके प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. अरविंद दीक्षित ने कहा कि रज्जू भैया ने शिक्षक-विद्यार्थी संबंध को सरल और आत्मीय बनाए रखा। वे मितव्ययी थे और वेतन का अधिकांश भाग विद्यार्थियों की सहायता एवं सामाजिक कार्यों में लगाते थे। उनका जीवन शिक्षा और समाज के प्रति समर्पित रहा।
विशिष्ट अतिथि सह-विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश ने कहा कि रज्जू भैया ने शिक्षण के साथ समाजसेवा को सर्वोपरि रखा तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय कुलसचिव केशलाल ने कहा कि ऐसे स्मृति व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।संस्थान निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. देवराज सिंह ने किया तथा संयोजन-संचालन डॉ. नितेश जायसवाल ने।
