•मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए दिए निर्देश।
बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट योजना के अन्तर्गत मण्डल स्तर पर वृहद रूप में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना कराकर निवेश कर उद्यमियों को रोजगार प्रदान करना है। विभागीय अधिकारी मण्डल के उद्यमियों की इकाईयों की स्थापना एवं निवेश तथा स्वरोजगार में आ रही समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करायें।
संयुक्त आयुक्त उद्योग बस्ती मण्डल गौरव मिश्र ने बताया कि जनपद बस्ती में कुल 228 इकाईयों द्वारा रू0 2953.00 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 5125 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है। जबकि सिद्धार्थनगर में 109 इकाईयों द्वारा रू0 597.96 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 4358 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है। संतकबीरनगर में कुल 108 इकाईयों द्वारा 2733.05 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 8469 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है।
मण्डल में कुल 425 निवेशकों द्वारा रू0 6384.01 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 22022 व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है। उक्त के सापेक्ष मण्डल में कुल 325 निवेशकों के रू0 5050.70 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर आये जिसके परिणामस्वरूप कुल 15154 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ है।
मण्डलायुक्त ने विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना तथा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों पर गहनता से समीक्षा किया।
औद्याोगिक इकाईयों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था से सम्बन्घित कोई प्रकरण बैठक में प्रस्तुत नहीं हुआ।
बैठक में उद्यमी अशोक अग्रवाल ने बताया कि सड़क से विद्युत लाइन ले जाने हेतु आर0ए0पी0डी0आर0पी0 योजना में 11के0वी पाण्डेय बाजार व 11 के0वी0 हथियागढ़ फीडर पर कार्यदायी संस्था द्वारा पोल लगा दिये गये किन्तु तार अभी तक नहीं खींचा गया। उक्त के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल, बस्ती को निर्देशित किया गया कि वे सन्दर्भित प्रकरण का नियमानुसार त्वरित निस्तारण करायें।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग बस्ती हरेन्द्र प्रताप, संतकबीरनगर राजकुमार शर्मा, सिद्धार्थनगर उदय प्रकाश पासवान, एसई विद्युत संतकबीरनगर, आरसेटी के निदेशक मृत्युंजय मिश्रा, परिक्षेत्रीय ग्रामीण उद्योग अधिकारी एल0बी0 सिंह, चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह व महामंत्री एच0सी0 शुक्ल, अध्यक्ष उ0प्र0 इण्डस्ट्री एसोसिएशन अरविन्द पाठक, संजय सिंह क्षेत्राधिकारी पुलिस कलवारी, आलोक कुमार सिंह, खालिद सिद्दीकी, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, हेमन्त तिवारी तथा विभागीय अधिकारीगण व उद्यमीगण उपस्थित रहें।
