केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न विकासखंडों के 105 उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कंपोजिट) में साफ-सफाई कार्य हेतु एक-एक सफाई कर्मचारियों को संबद्ध किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न विकासखंडों के विद्यालयों में किए गए स्थलीय निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों के शौचालयों व विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा 105 उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कंपोजिट) में सफाई कर्मियों को संबंध किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों के परिसर एवं शौचालयों की नियमित साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मियों को संबद्ध किए जाने के साथ-साथ यह भी निर्देशित किया गया है कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा सफाई कर्मियों की उपस्थिति प्रमाणित होने के उपरांत ही संबंधित सफाई कर्मी करने का वेतन आहरित किया जाए।
