•वार्षिकोत्सव से निखरती है छात्रों की प्रतिभा : डीआईओएस संजय सिंह
बस्ती। राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ किया गया, जिसका औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक संजय सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सह जिला विद्यालय निरीक्षक उदयभान वर्मा ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधि, वाद विवाद एवं निबंध जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं रचनात्मक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों व विजयी प्रतिभागियों तथा समस्त क्लास के टॉपर छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और अपने सम्बोधन में बताया कि वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है तथा साथ ही छात्रों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार हीरालाल शर्मा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संतोष कुमार गौड़, सत्येंद्र कुमार पांडेय, इंद्र बहादुर वर्मा, सुरेश चंद वर्मा, उदयभान सिंह, रामचंद्र यादव तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण, छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
