बस्ती। अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अगला विशेष अभियान दिवस दिनांक 31.01.2026 निर्धारित है। उक्त जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया है कि विशेष अभियान दिवस को पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 04.30 बजे तक समस्त पदाभिहित स्थलों पर पदाभिहित अधिकारी एवं मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल अधिकारी पर्याप्त संख्या में फार्म-6 (घोषणा-पत्र सहित), 6ए, 7 व 8 के साथ उपस्थित रहेंगे।
उन्होने बताया कि ऐसे समस्त पात्र मतदाता जिनका नाम उक्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 06.01.2026 को आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, वह निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (घोषणा-पत्र सहित) भरकर संबंधित बूथ लेविल अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं। इसी प्रकार अन्य प्रयोजनों हेतु सुसंगत फार्म भरकर जमा किया जा सकता है।
