बस्ती। थाना वाल्टरगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा युवक को मात्र 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही से परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जनवरी 2026 को थाना वाल्टरगंज पर गुमशुदगी से संबंधित पंजीकृत मामले में 18 वर्षीय अनीश चौधरी पुत्र राकेश चौधरी, निवासी ग्राम कुसम्हा, थाना वाल्टरगंज, जनपद बस्ती की तलाश की जा रही थी। थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए दिनांक 30 जनवरी 2026 को लगभग 11.50 बजे कस्बा सल्टौआ, जनपद बस्ती से गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद कर लिया।
बरामदगी के उपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज शशांक कुमार सिंह तथा उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह शामिल रहे।
