बस्ती। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरिएंशियल लर्निंग (SPEL) कार्यक्रम के तृतीय चरण का शुभारंभ शुक्रवार को जनपद बस्ती में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक बस्ती के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती (नोडल अधिकारी SPEL-3) तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जनपद बस्ती के एनएसएस नोडल अधिकारी, विभिन्न थानों से नामित नोडल अधिकारी एवं चयनित शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी छात्रों को SPEL कार्यक्रम के उद्देश्य, संरचना एवं प्रशिक्षण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्रों को कानून एवं आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान की मूल बातें, यातायात नियंत्रण, साइबर अपराध, मानव तस्करी एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की भूमिका से अवगत कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पुलिस की कार्यशैली को नजदीक से समझने का अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुलिस व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझा।
