भानपुर। नगर पंचायत की ओर से मुख्य कस्बे भानपुर व सोनहा में सड़क किनारे पाथ-वे निर्माण शुरू हो गया। इसके बनने से पड़ाव पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी। वहीं व्यावसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। दुकान पर खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्य मार्ग भी बाधित नहीं होगा।
नगर पंचायत की ईओ ऋचा सिंह ने बताया कि निमार्ण कार्य के लिए की जा रही खोदाई आदि से लोगों को असुविधा हो रही है। मगर, वह शीघ्र ही समाप्त हो जाएगी। उसके बाद लोगों को साफ-सुथरी चौड़ी सड़क और उचित पार्किंग और जगह-जगह यात्री छाजन की व्यवस्था की जाएगी। पाथ-वे निर्माण से पटरी पर इधर-उधर दुकान लगाने वालों को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
बताया कि यह कार्य नवसृजित निकायों के सुंदरीकरण के लिए नगर सृजन योजना के तहत कराया जा रहा है। इसके लिए भानपुर कस्बे के 11 स्थानों का चयन किया गया है। इसमें तहसील गेट के सामने, सचिन चाय की दुकान से लल्ला सिंह के दुकान तक, सुरेश कचेर के घर से विकास ज्वेलर्स तक, पप्पू पटवा से राजू सोनी के घर से होते हुए शिव मंदिर तक, बाला जी स्वीट्स, कुमारे लोहिया के घर से देवेंद्र गारमेंटस तथा रुधौली तिराहे से सिसवा बुजुर्ग मोड़ आदि निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
