
बस्ती। जनपद बस्ती में पुनरोद्धार वितरण क्षेत्र योजना (आर०डी०एस०एस०Revamped Distribution Sector Reform Scheme) के अंतर्गत निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु विभाग द्वारा 33 के०वी० बभनान लाइन के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 33 के०वी० बभनान लाइन से पोषित 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र बमनान एवं 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र श्रृंगीनारी दिनांक 20.11.2024 से बढ़ाकर 23.11.2024 तक सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बन्द रहेंगे। इस अवधि में विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति में होने वाले असुविधा के लिये खेद है। उपभोक्ताओं से अपील है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें।