
बस्ती। जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही खाकी द्वारा पारिवारिक रिश्तों को भी मजबूती प्रदान की जा रही है। परिवार में छोटी मोटी बातों व गलतफहमियों के कारण अलग हुए दम्पत्तियों को महिला थाना पुलिस द्वारा लगातार समझा-बुझाकर एक कराया जा रहा है। जिसके लिए पुलिस टीम द्वारा “टूटते परिवारों को जोड़ने की एक पहल” के तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में गुरुवार को आपसी मनमुटाव के कारण अलग रह रहे एक टूटते परिवार को मिलाया गया। एक साथ रहने की बात पर राजी कर मिलाते हुए एक-साथ हंसी-ख़ुशी विदा किया गया।
बता दें कि उक्त पति-पत्नी के जोड़े के मध्य आपसी मन-मुटाव/ मतभेद, पारिवारिक कलह की बात को लेकर विगत कई माह से आपसी रिश्ते खराब होने के कारण एक-दुसरे के साथ न रहने की इच्छा/ चाह के साथ अलग रह रहे थे, जिन्हें प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय पुलिस टीम द्वारा महिला थाने पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग कर काफी समझा-बुझा कर उनके बीच उत्पन्न आपसी मन-मुटाव/ मतभेद, पारिवारिक कलह को दूर कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर मिलाते हुए एक-साथ हंसी-ख़ुशी विदा किया गया।