
बस्ती। सीएमओ डॉ. आरएस दुबे के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के खुटहन चौराहे पर अवैध ढंग से बिना पंजीकरण के संचालित एक डेंटल क्लीनिक पकड़ी गई, जिसे सील कर दिया गया।
डाॅ. अजीत कुशवाहा के नेतृत्व में भ्रमण कर रही टीम खुटहन चौराहे पर संचालित न्यू शक्ति डेंटल क्लीनिक पहुंची। यहां एक व्यक्ति दंत रोगियों का इलाज करते हुए पाया गया। टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि संबंधित क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित हो रही है। डाॅ. कुशवाहा ने बताया कि क्लीनिक पर इलाज करते हुए व्यक्ति के पास कोई डिग्री नहीं पाई गई। डिग्री और पंजीकरण से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। पूछताछ के दौरान संबंधित व्यक्ति द्वारा संतोषजनक उत्तर भी नहीं दिया गया। टीम ने मौके पर ही क्लीनिक को सील कर दिया।
डाॅ. कुशवाहा ने बताया कि छापे के दौरान की गई कार्रवाई की रिपोर्ट से सीएमओ को अवगत करा दिया गया है। सीएमओ ने कहा कि क्लीनिक संचालित करने वाले व्यक्ति की मौके पर तस्दीक पंकज कुमार के रूप में कर ली गई है।