
कप्तानगंज(बस्ती)। लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित हो रहे सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जनपद की बेटी व नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी तनीषा सिंह अपना परचम लहराने को बेताब है। 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक तक चल रहे इस टूर्नामेंट में तनीषा सिंह का चयन इंडिया टीम की तरफ से हुआ है। तनीषा सिंह के चयन से परिवार सहित शुभचिंतक काफी उत्साहित हैं।
जिले के कप्तानगंज विकासखंड के परिवारपुर खोभा गांव निवासी तनीषा सिंह बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। तनीषा ने इंडोनेशिया सहित अन्य देशों में अपनी कामयाबी का डंका बजा चुकी हैं। तनीषा की चचेरी बहन शिवांगी सिंह भी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। दोनों बहनों को रेलवे की ओर से खेल कोटे में नौकरी मिल चुकी है।
बता दें शिवांगी सिंह के पिता अमितेश सिंह भी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप खेल चुके हैं। वे राष्ट्रीय फलक पर छाना चाहते थे, लेकिन साल 1996 में एक सड़क दुर्घटना हुआ, जिसके बाद से उनके खेल पर विराम लग गया। लेकिन उन्होंने हालातों के आगे सिर नहीं झुकाया। उन्होंने दोनों बेटियों को बारीकियां सिखाई पिता ने अपनी बेटी शिवांगी व भतीजी तनीषा सिंह को बैडमिंटन की बारीकियां सिखाई। दोनों बेटियों ने पिता के सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की। उनके बताए मार्ग पर चलीं। आज तनीषा व शिवांगी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं।
तनीषा ने बातचीत में बताया कि अन्य देशों में जब खेलने जाती हैं तो कुछ दबाव महसूस होता था। अपनी धरती पर हो रहे खेल को लेकर काफी उत्साहित हैं।
बता दें कि सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 26 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में किया जा रहा है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 20 देशों के 256 खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
यह चैंपियनशिप, $2,10,000 की इनामी राशि के साथ भारत और विश्व के उभरते और प्रतिष्ठित बैडमिंटन खिलाड़ियों को एक मंच पर लाती है। ओलंपियन पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जैसे भारतीय सितारे टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण हैं।