बस्ती। बड़ेबन से कंपनीबाग तक निर्माणाधीन फोरलेन पर अभी भी जगह-जगह अतिक्रमण बरकरार है। अतिक्रमण कर बनाए गए भवन व दुकानों को बचाने के लिए कुछ जगहों पर सड़क का नाला तक मोड़ दिया गया है। इसी के साथ नाले व भवन के बीच कई जगहों पर फुटपाथ बनाने के लिए जगह नहीं बची है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की ओर से जैसे-तैसे काम को निपटाया जा रहा है।
हाईवे को शहर से जोड़ने वाली सड़क बड़ेबन- कम्पनी बाग के चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण के साथ ही उससे सटे नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले के बाद पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाया जाएगा। विभाग का कहना था कि कुछ जगहों को छोड़कर शेष जगहों पर चौड़ीकरण के लिए पर्याप्त जगह है। जहां पर जगह कम या अतिक्रमण है, वहां पर अतिक्रमण हटाकर सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई जगहों पर सड़क पर हुए अतिक्रमण को नजरअंदाज कर जैसे-तैसे सड़क का निर्माण करा दिया गया है। सड़क पर खड़े होकर देखने से यह साफ नजर आ रहा है। जिस तरह से काम हो रहा है, उसमें सड़क तो बन जाएगी, लेकिन फुटपाथ गायब हो जाएगा।
