
हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र में आधार केंद्र नहीं होने के कारण ग्रामीणों को 40 किमी दूरी तय कर हरिद्वार जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी अपार पंजीकरण के लिए छात्रों को झेलनी पड़ रही है। न्याय पंचायत लालढांग में 11 ग्राम सभाओं की लगभग 70 हजार की आबादी के लिए आधार कार्ड बनवाने की कोई व्यवस्था नहीं गई है। सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में चल रहा आधार केंद्र भी बीते एक वर्ष से बन्द पड़ा है। क्षेत्र के सीएससी केंद्रों पर आधार कार्ड की सुविधाएं नहीं हैं। ग्रामीणों को बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाने, शुद्धिकरण कराने आदि के लिए मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। शिक्षा विभाग की ओर से सभी छात्रों का अपार पंजीकरण किया जा रहा है लेकिन लालढांग क्षेत्र में छात्रों के आधार बायोमैट्रिक और मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने के कारण पंजीकरण नहीं हो पा रहा है।