
बस्ती। थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा चोरी से संबंधित अभियुक्त( हिस्ट्रीशीटर) को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक कुमार दुबे के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 210/24 धारा 305, 331(4), 317(2) BNS से संबंधित अभियुक्त रोहित पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर- 6 (अंबेडकर) नगर राजघाट थाना हरैया जनपद बस्ती को आज रविवार को कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा गड़हा गौतम अंडरपास के पास समय 12.10 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास इस प्रकार है-
अभियुक्त उपरोक्त थाना हर्रैया जनपद बस्ती मे H.S. है-
- मु0अ0सं0 169/10 धारा 109/41 सीआरपीसी थाना हर्रैया जनपद बस्ती .
- मु0अ0सं0 376/21 धारा 60 Ex Act थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
- मु0अ0सं0 51/21 धारा 60 Ex Act थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
- मु0अ0सं0 101/22 धारा 379/411/413 IPC थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।
- मु0अ0सं0 54/22 धारा 323/411/392 IPC थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
- मु0अ0सं0 144/23 धारा 379/411 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।
- मु0अ0सं0 351/23 धारा 25/4 Arms.Act थाना हर्रैया जनपद बस्ती ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे, उ0नि0 श्री सुरेश कुशवाहा, हे0का0 कामेश्वर यादव, का0अरविंद गुप्ता, का0 सुमित कुमार भारती, का0 रमेश चौहान शामिल रहे।