
बेंगलुरु। कर्नाटक के हासन जिले में प्रशिक्षण करने के बाद अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे आईपीएस के एक अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले थे।
कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन अपनी सरकारी कार से अपनी पहली पोस्टिंग का चार्ज लेने के लिए मैसूर से हासन जा रहे थे, उसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने गांव के पास उनकी कार की टायर फटने के बाद ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे एक घर और फिर एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हे रेस्क्यू किया और हासन के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बिगड़ता देख उन्हे ग्रीन कॉरिडोर (जीरो ट्रैफिक) के माध्यम से बेंगलुरु ले जाने की व्यवस्था की गई, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई है और उसका हासन के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने IPS हर्षवर्धन की मौत पर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने X पर लिखा – हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुःखद है कि जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे तब ऐसी दुर्घटना हुई है। जब वर्षों की मेहनत रंग ला रही थी तो ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षवर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।”